एनएफसी क्या है और यह कैसे काम करता है? सब कुछ जो आपके लिए जानना ज़रूरी है।
NFC क्या है? – What is NFC in Hindi
NFC, या नियर-फ़ील्ड कम्युनिकेशन, एक शॉर्ट-रेंज वायरलेस तकनीकों का एक सेट है, आमतौर पर कनेक्शन स्टार्ट करने के लिए 10cm या उससे कम की दूरी की आवश्यकता होती है। NFC के माध्यम से डाटा ट्रांसफर के लिए Bluetooth या Wi-Fi की तरह Manual Pairing या Device Search करने की जरूरत नहीं होता है, ये अपने आप कनेक्ट हो जाते है और कम्युनिकेशन शुरू कर देते हैं। NFC तकनीक में आपको NFC Tag और एक एंड्रॉइड-संचालित डिवाइस, या दो एंड्रॉइड-संचालित डिवाइसों के बीच तेज़ी से डेटा ट्रांसफर करती है, या हेडफ़ोन और स्पीकर जैसे Bluetooth उपकरणों के साथ तुरंत कनेक्ट करती है। Bluetooth की तुलना में NFC कम बिजली की खपत करता है और उपयोग करने में तेज़ है।
आइये जानते है की एनएफसी कैसे काम करता है?
एनएफसी (NFC) मूल रूप से कोई नई तकनीक नहीं है। यह रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) तकनीक का Updated Version है जो पहले से ही दशकों से है। यदि आपने कभी किसी ऑफिस या होटल के कमरे तक पहुँचने के लिए एक Key Card का उपयोग किया है, तो आप पहले से ही इसके काम करने के तरीके से परिचित होंगे।
RFID रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन एक ऐसी तकनीक है जो रेडियो तरंगों की फ्रीक्वेंसी पर आधारित आइडेंटिफिकेशन का काम करता है। इस तकनीक का उपयोग स्वचालित रूप से वस्तु की पहचान या वस्तुओं को ट्रैक करने के लिए किया जाता है। RFID तकनीक में मुख्य रूप से दो कॉम्पोनेन्ट पाये जाते है जिनमे से एक है RFID Tag जिसमे इनफार्मेशन डालकर स्टोर की जाती है और एक RFID Reader जो उस इनफार्मेशन को रीड करता है।
RFID और NFC के बीच मुख्य अंतर उनकी ट्रांसमिशन रेंज का है - RFID का उपयोग अक्सर लंबी दूरी के लिए किया जाता है। उदाहरण के लिए, RFID के माध्यम से सड़क पर टोल एकत्रित करने के लिए FASTag (FASTag भारत में टोल एकत्रित करने का एक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम है) का यूज़ करते हैं। Tag आमतौर पर वाहन के विंडशील्ड पर चिपका दिए जाते हैं और आपको बस टोल बूथ के माध्यम से ड्राइव करना होता है। Tag को RFID Reader आसानी से (यहाँ तक की 100 फ़ीट या उससे भी लंबी दूरी पर हो) रीड कर लेता है।
जैसे की NFC का कम्युनिकेशन डिस्टेंस कुछ सेंटीमीटर की ही होती है। इस प्रकार अधिकांश स्मार्टफोन से रिलेटेड सॉफ्टवेयर फिजिकल संपर्क होने पर ही कम्युनिकेशन शुरू करते है। विशेष रूप से संवेदनशील डेटा को स्थानांतरित करने के लिए इस तकनीक का उपयोग किया जाता है।
कॉन्टैक्टलेस डेबिट या क्रेडिट कार्ड: Contactless Debit Or Credit Card
कॉन्टैक्टलेस डेबिट या क्रेडिट कार्ड एक खास तरह का चिप लगा कार्ड होता है जो Near Field Communication (NFC) टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इससे ट्रांजैक्शन के लिए पीओएस या कार्ड रीडर मशीन में कार्ड लगाने और पिन नंबर डालने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसे सिर्फ पीओएस मशीन के पास रखा जाता है और तय अमाउंट डालकर पेमेंट हो जाता है।
NFC बिज़नेस कार्ड: NFC Business Card
NFC बिज़नेस कार्ड का इस्तेमाल आपको अपनी कांटेक्ट इनफार्मेशन, सोशल मीडिया लिंक्स & लोकेशन डिटेल आदि को शेयर करने में सक्षम बनाता है, आप अपनी कांटेक्ट इनफार्मेशन, सोशल मीडिया लिंक्स & लोकेशन डिटेल आदि को अपने फ़ोन के एड्रेस बुक में भी सहेज करके रख सकते है। कभी भी और कहीं भी आप NFC बिज़नेस कार्ड में कांटेक्ट डिटेल आसानी से बदल सकते है। NFC बिज़नेस कार्ड से आप ट्रैक कर सकते है कि आपने कब, कहां और किसके साथ अपना कांटेक्ट डिटेल शेयर किया और वो भी किसी ऐप के बिना! NFC Business Card के दो कॉम्पोनेन्ट होते हैं: पहला NFC बिज़नेस कार्ड और एक NFC Tag।
NFC Tag कई रूपों में आते हैं, जैसे कर स्टिकर-Stickers, Pop Sockets, Keychains और Physical Cards। उनमें छोटे माइक्रोचिप्स होते हैं, जब आप किसी व्यक्ति से अपना कांटेक्ट डिटेल को शेयर करना चाहते है तो वह व्यक्ति आप के कार्ड को टैप/स्कैन करता है और उसके स्मार्टफोन पर आपका कांटेक्ट डिटेल दिखाई देता है। वह व्यक्ति आपके कांटेक्ट डिटेल को अपने फोन की एड्रेस बुक में सहेज सकता है।
NFC के साथ एंड्रॉइड-संचालित डिवाइस तीन मोड में काम करता हैं:
1. रीड/राइट मोड (Read/Write Mode)-
NFC डिवाइस किसी निष्क्रिय NFC Tag या NFC Sticker को पढ़ने और/या लिखने की अनुमति देता है।
2. P2P मोड (Peer-to-peer Mode)-
NFC से लैस डिवाइस अन्य NFC डिवाइस के साथ डेटा का आदान-प्रदान करने की अनुमति देता है; इस ऑपरेशन मोड का उपयोग Android Beam द्वारा किया जाता है।
3. कार्ड इम्यूलेशन मोड (Card emulation Mode)-
NFC डिवाइस को स्वयं NFC कार्ड के रूप में कार्य करने की अनुमति देता है। इस तरह नकली (Emulated) NFC कार्ड को बाहरी (External) NFC Reader द्वारा एक्सेस किया जा सकता है।
आप एनएफसी (NFC) के साथ क्या कर सकते हैं?
1. डेटा शेयर करने में: (In Data Sharing)
2011 में Android Ice Cream Sandwich की रिलीज़ के साथ, Google ने Android Beam पेश किया था। Android Beam का उपयोग कर के आप डेटा शेयर कर सकते है। इस सुविधा ने आपको ऑन-स्क्रीन मौजूद किसी भी कॉन्टेंट या डेटा को अन्य NFC-enabled उपकरणों में शेयर करने की अनुमति देती है। आपको बस दोनों डिवाइस को पास-पास रखना होता है।
2. मोबाइल से भुगतान करने में: (In Mobile payments)
Samsung Pay, Google Pay जैसे Mobile Payment App कॉन्टैक्टलेस भुगतान के लिए आपके स्मार्टफोन की NFC चिप का उपयोग करते हैं। इन दिनों अधिकांश डेबिट और क्रेडिट कार्ड में पहले से ही NFC Tag मौजूद होता है। उपरोक्त ऐप केवल जारीकर्ता बैंक या वित्तीय संस्थान से अनुमति लेकर इन टैग्स का अनुसरण करते हैं। एक बार कॉन्फ़िगर करने के बाद, आपको केवल अपने स्मार्टफ़ोन या पहनने योग्य डिवाइस को Card Reader के पास लाना होता है।
3. दो डिवाइस को आपस में तत्काल जोड़ना: (Quick Pairing)
NFC की सुविधा उन डिवाइस में भी किया जा सकता है जिनमें स्क्रीन नहीं है। जैसे वायरलेस स्पीकर और हेडफोन इसका उपयोग स्मार्टफोन के साथ इनफार्मेशन का आदान-प्रदान (Exchange) करने के लिए करते हैं। कुछ कैमरे वाई-फाई डायरेक्ट कनेक्शन को जल्दी से शुरू करने के लिए भी इसका इस्तेमाल करते है।
4. अपने पीसी को दूर से शुरू करें: (Start Your PC Remotely)
आप निश्चित रूप से NFC - Enabled स्मार्टफोन और NFC Tag की मदद से ऐसा कर सकते हैं। आपको बस अपने स्मार्टफोन में कुछ Android ऐप्स इंस्टॉल करने होंग जैसे Tasker, WoL Wake on LAN, और Trigger। इन ऐप्स को इंस्टॉल करने के बाद अपने विंडोज कंप्यूटर पर सेटिंग्स को कॉन्फ़िगर करने की आवश्यकता होती है और इसके बाद आप दूर से अपने कंप्यूटर को स्टार्ट कर सकते हैं।
5. वेकअप कॉल: (Wakeup Call)
अगर आप उनमें से एक हैं जिन्हें सुबह बिस्तर से उठने में परेशानी होती है और अलार्म स्नूज़ करते रहते हैं, तो NFC - enabled स्मार्टफोन आपकी मदद कर सकता हैं। Sleep As Android नामक एक Android App में अलार्म को खारिज करने के लिए NFC Tag को स्कैन करने सहित कई विशेषताएं हैं। इसलिए यदि आपको वास्तव में सुबह उठना है, तो सुनिश्चित करें कि NFC Tag आपके बिस्तर की पहुंच से कहीं दूर है, जैसे कि बाथरूम। इसका मतलब यह है कि अलार्म बजना बंद करने के लिए आपको वास्तव में बिस्तर से बाहर निकलना होगा।
6. घर को आटोमैटिक करना: (Home Automation)
Home Assistance और Apple का HomeKit सहित कुछ स्मार्ट होम प्लेटफॉर्म NFC को भी सपोर्ट करते हैं। Android और iOS दोनों पर ऐप्स का उपयोग करके, आप उपकरणों या ऑटोमेशन को नियंत्रित करने के लिए off-the-shelf NFC tags कॉन्फ़िगर कर सकते हैं।
7. प्रचलित परिवहन को आसान बनाने में: (For Easy Public Transportation)
NFC लगभग सभी Contactless Readers और Smartcards के साथ काम करता है, इसका मतलब यह हुवा कि इसका यूज़ Public Transport Payment System में आसानी से शामिल किया जा सकता है जो Smart Card Swipe का भी इस्तेमाल करते हैं।
8. चोरी नियंत्रण करने में: (In Theft Control)
NFC Tags का इस्तेमाल करके आप अपने कीमती वास्तु को चोरी होने से बचा सकते है। अगर किसी Object में Smart Tag लगा हुआ है और वह Object किसी RFID सामीप्य के पास से गुजरेगा तो Alarm बजना शुरू हो जाएगा।
इसके अलावा, NFC का इतने सारे उपयोग पहले ही सामने आ चुके हैं, यह स्पष्ट है कि तकनीक ने अपने लिए एक जगह बना ली है। संभावना यह है की इसका उपयोग में और वृद्धि के साथ साथ इसमें और सुधार भी होग।
Conclusion
मैं उम्मीद करता हूँ कि ऊपर दी गई NFC से जुड़ी जानकारी “NFC क्या है और कैसे काम करता है” अच्छी तरह से समझ आ गया होगा। मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है NFC क्या है (What is NFC in Hindi) विषय से संबंधित सभी जानकारियों को अच्छे से explain करने की ताकि इसके संदर्भ में आपको किसी दूसरी website पर जाने की जरूरत ना पड़े।
अगर अभी भी कोई जानकारी रह गई है या NFC से जुड़ा आपके मन में कोई सवाल है, तो आप नीचे Comment Box में Comment करके पूछ सकते है। कृपया मेरी इस Post को Social Media पर, जैसे Facebook, WhatsApp और Twitter पर share जरुर करे।
FAQ
1. NFC Tag किया है ? (What is NFC Tag?)
एक NFC Tag एक छोटा इंटीग्रेटेड सर्किट होता है जिसमें कॉपर कॉइल और कुछ मात्रा में स्टोरेज होता है। डेटा को इस टैग पर तभी पढ़ा या लिखा जा सकता है जब कोई अन्य NFC डिवाइस इसके पास लाया जाता है क्योंकि इसमें कोई Power का Source नहीं होता है। एनएफसी डिवाइस की निकटता Tag में Power Generate करती है और डेटा ट्रांसमिशन के सक्षम बनाती है।
2. एनएफसी रीडर क्या है? (What is an NFC Reader?)
कोई भी Power Device जिसका अपना NFC Coil है (जैसे स्मार्टफोन या टैबलेट) NFC Reader के रूप में कार्य कर सकता है। Reader Device एक विद्युतीय चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करने के लिए अपनी बैटरी का उपयोग करता है, जो उसके पास लाए गए किसी भी Tag को Power प्रदान करता है। Reader का एक अन्य उदाहरण एक Payment Terminal है, जो डेबिट या क्रेडिट कार्ड को प्रमाणित करने के लिए NFC का उपयोग करता है।
3. क्या मेरे फ़ोन में NFC है और मैं कैसे बता सकता हूँ? (Does my phone have NFC and how can I tell?)
यदि आपके पास iPhone (2015 या बाद का) है, तो इसमें निश्चित रूप से NFC के लिए आवश्यक हार्डवेयर है। अगर आपके पास एंड्रॉइड फ़ोन है तो आप सेटिंग में "कनेक्टेड डिवाइसेस" या "नेटवर्क एंड शेयरिंग" सब-मेन्यू में जा कर NFC को चेक कर सकते हैं। अभी के लेटेस्ट Android फ़ोन NFC का सपोर्ट करते हैं।
4. क्या सभी स्मार्टफोन में एनएफसी है?
आज कल अधिकांश स्मार्टफोन और पहनने योग्य डिवाइस जैसे Mi Band से लेकर Apple Watch जैसी Smartwatch तक इन दिनों NFC से लैस हैं। नेक्सस एस (Nexus S) 2010 में इसे शामिल करने वाला पहला एंड्रॉइड डिवाइस था। ऐप्पल ने भी अंततः 2014 में इस टेक्नोलॉजी को अपना लिया था।
5. मेरे फ़ोन या अन्य NFC डिवाइस पर NFC का क्या अर्थ है? (What does NFC stand for on my phone or other NFC device?)
NFC का मतलब नियर फील्ड कम्युनिकेशन है। यह एक ऐसी तकनीक है जो रेडियो तरंगों का उपयोग करके कम दूरी पर वायरलेस डेटा ट्रांसमिशन की अनुमति देती है।
6. NFC मोबाइल भुगतान क्या हैं? (What are NFC mobile payments?)
NFC मोबाइल भुगतान (payments) Contactless Digital Payment का एक विकल्प हैं जो फोन, टैबलेट या क्रेडिट कार्ड को NFC-Enabled Reader के साथ communicate करने की अनुमति देते हैं। Apple Pay, Android Pay, और Samsung Pay ये कुछ ऐप्प है जिनका इस्तेमाल NFC मोबाइल भुगतान के लिए किया जाता है।
Post a Comment